REET Result 2025 : रीट परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में

REET Result 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 व 28 फरवरी को आरईईटी परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन करवाया गया। प्रदेश की बहुचर्चित पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन दो दिन व तीन चरणों मे करवाया गया। इस परीक्षा में औसत उपस्थिति 90 प्रतिशत तक रही गई। प्रश्न पत्र स्तर इस बार मध्यम स्तर का रहा।

रीट परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात अब बोर्ड मास्टर प्रश्न पत्र को साइट पर अपलोड के बाद उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। मास्टर प्रश्न पत्र अपलोड व उत्तरकुंजी मार्च माह में सम्पन्न हो सकती है। उत्तरकुंजी के पश्चात बोर्ड दवरा रीट परीक्षा का परिणाम REET RESULT 2025 जारी किया जाएगा।

REET Result 2025 Highlight

OrganizationBoard of Secondary Education Rajasthan , Ajmer
Name Of PostRajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET)
Notification Out11 December
Apply ModeOnline
Application Start16 December 2024
Last Date 15 January 2025
REET Form Correction 16 to 19 January 2025
Exam Date 27 & 28 February 2025
Answer KeysMarch 2025
REET ResultApril 2025
Reet Full FormRajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET)
CategoryREET Result in April 2025

REET Result 2025 News

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 – 25 का परिणाम अप्रैल माह में आने की संभावना है। बोर्ड द्वारा एक से डेड महीने के अंदर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है रीट परीक्षा परिणाम के बाद चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसलिए बोर्ड जल्द ही पारिणाम जारी करके बेरोजगार अभ्यर्थियों को खुश कबर देने वाले है।

REET Result 2025 उत्तीर्ण अंक

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नई दिल्ली द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा इन निर्देशों में आरईटी के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं न्यूनतम अंकों में छूट देने की आवश्यकता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 18/10/2016 के निर्णय में न्यूनतम योग्यता के संबंध में अंकों में रियायत देना राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र है।

इसी आदेश की पालना में पिछली सरकार ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए REET अंकों में छूट देकर राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी थी। ऐसे में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को छोड़कर राजस्थान के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक मिलेंगे। इससे पहले, REET परीक्षा में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 60% थे।

रीट परीक्षा परिणाम देखने की प्रक्रिया

❖ सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।

❖ फिर REET RESULT 2024 पर क्लिक करना होगा।

❖ यहाँ अपना रोल नंबर व जन्म तिथि अंकित करनी होगी।

❖ प्राप्त परिणाम को आप डाउनलोड कर सकते है।

❖ बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि पर रीट मार्कशीट भेज दी जाएगी।

Join WhatsappCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE

Leave a Comment