Previous Year Exam MCQ Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओ के जरूरी प्रश्नों को व सॉल्व करना बेहद जरूरी है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा प्रदान करता है। नवीन परीक्षा पैट्रन को जानने मे मदद करता है। इससे आप थोड़े समय मे अत्यधिक प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। यहाँ राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगी परीक्षा मे पूछे गए सवाल हो उत्तर सहित दिए जा रहे है। इन प्रश्नों मे से आगामी परीक्षाओ मे दोहराया जा सकता है। अतः आप निरंतर इन प्रश्नों का दोहराव जरूर करे।
1. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस व्यक्ति को 2025 में भारत सरकार के द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) वैद्य तारा चंद शर्मा
(B) वैद्य माया राम उनियाल
(C) वैद्य समीर गोविंद जमदग्नी
(D) वैद्य अरुण शर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
2. निम्नलिखित में से कौन सी धातु कमरे के तापमान में ठोस नहीं होती है?
(A) एल्युमीनियम
(B)प्लैटिनम
(C)कैडमियम
(D) पारा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
3. सूची-I को सूची-II से मिलाइए :
सूची-1 (अभयारण्य) | सूची-II (स्थान) |
a.बंद बरेठा अभयारण्य | i. चित्तौड़गढ़ |
b. वन विहार अभयारण्य | ii. उदयपुर |
C.बस्सी अभयारण्य | iii.धौलपुर |
d.जयसमंद अभयारण्य | iv.भरतपुर |
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(C) a-iii, b-ii, c-iv, d-i
(D) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(E) अनुत्तरित प्रश्न
4. चौथा (4th) राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में, किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A)जोधपुर
(B)बीकानेर
(C)कोटा
(D)बाड़मेर
(E)अनुत्तरित प्रश्न
5. अंतरराष्ट्रीय वन दिवस-2025 का प्रसंग क्या था ?
(A) वन और भोजन
(B) वन और जीवन
(C) वन और पर्यटन
(D) वन और जल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
6. किस कवि ने संस्कृत में प्रयाग प्रशस्ति (जिसे इलाहाबाद स्तंभशिलालेख के रूप में भी जाना जाता है) की रचना की?
(A) हरीशेन
(B) कालिदास
(C) आर्यभट्ट
(D) बाणभट्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत “भारत के राष्ट्रपति” राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करते हैं?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 340
(C) अनुच्छेद 348
(D) अनुच्छेद 35′
(E) अनुत्तरित प्रश्न
8. निम्नलिखित में से कौन “एक बीनणी दो बीन” के लेखक हैं ?
(A)हरीश भुदानी
(B) श्रीलाल नथमल जोशी
(C) कवि चंद्र सिंह
(D) शिव चंद्र भारतीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
9. नाहरगढ़ किले का मूल नाम क्या था ?
(A) सोनार किला
(B)विजयगढ़
(C) सुदर्शनगढ़
(D) राजगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
10. जलियांवाला बाग हत्याकांड की तुलना में भयावह मानगढ़ हत्याकांड किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1913
(B) 1920
(C) 1925
(D) 1905
(E) अनुत्तरित प्रश्न