---Advertisement---

Previous Year Exam MCQ Question Answer 1

By rajnewspoint

Published On:

Follow Us
Previous Year Exam MCQ Question Answer
---Advertisement---

Previous Year Exam MCQ Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओ के जरूरी प्रश्नों को व सॉल्व करना बेहद जरूरी है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा प्रदान करता है। नवीन परीक्षा पैट्रन को जानने मे मदद करता है। इससे आप थोड़े समय मे अत्यधिक प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। यहाँ राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगी परीक्षा मे पूछे गए सवाल हो उत्तर सहित दिए जा रहे है। इन प्रश्नों मे से आगामी परीक्षाओ मे दोहराया जा सकता है। अतः आप निरंतर इन प्रश्नों का दोहराव जरूर करे।

1. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस प्राथमिक स्तर पर ‘बर्तन बैंक’ विकसित किए जाने हैं ?

(A) ग्राम पंचायत स्तर

(B) शहर स्तर

(C) डिस्ट्रीक्ट बोर्ड (जिला परिषद) स्तर

(D) राज्य स्तर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) ग्राम पंचायत स्तर

2. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा अभियान उन लोगों को लक्षित करता है जो कि गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं और स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभों को छोड़ देना चाहते हैं?

(A) गिव इन अभियान

(B) गिव बैक अभियान

(C) गिव अप अभियान

(D) गिव अवे अभियान

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) गिव अप अभियान

3. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, में निम्नलिखित में से किस देश ने भाग नहीं लिया ?

(A) रूस

(B) नेपाल

(C) कनाडा

(D) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)

4. बेगम बतूल को 2025 में, किस श्रेणी में पद्म श्री से, सम्मानित किया गया?

(A) साहित्य और शिक्षा

(B) सार्वजनिक मामलें

(C) कला

(D) सामाजिक कार्य

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (C) कला

5. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है?

निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :

(A) बाड़मेर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) बीकानेर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) जैसलमेर

6.भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की अवधारणा किस देश से ली गई है?

(A) कनाडा

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)

7.राजस्थान के निम्नलिखित पारंपरिक नृत्यों में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा सिर पर मटकियों को रखकर किया जाता है ?

(A) कालबेलिया

(B) भवाई

(C)अग्नि नृत्य

(D) घूमर

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (B) भवाई

8. 38वें राष्ट्रीय खेलों में, निम्न में से राजस्थान का कौन सा व्यक्ति, पुरुषों की स्कीट शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बना ?

(A) परमपाल सिंह

(B) पृथ्वीराज

(C) निहाल सिंह

(D) अनंतजीत सिंह नरुका

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (D) अनंतजीत सिंह नरुका

9.भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, नाग एम.के.2 के सफल फील्ड मूल्यांकन परीक्षण हाल ही में कहाँ किए गए?

(A) पोखरण फील्ड रेंज

(B) बालासोर मिसाइल परीक्षण रेंज

(C) चांदीपुर टेस्ट रेंज

(D) थार रेगिस्तान रेंज

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) पोखरण फील्ड रेंज

10. 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान, मुगल सेना का मुख्य सेनापति, निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) मान सिंह – 1

(B) राज सिंह

(C) कुंवर करण सिंह

(D) हकीम खान सूरी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

उत्तर : (A) मान सिंह – 1

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment