RBSE Class 9th and 11th Yearly Exam Time Table 2025 : प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में यह परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। खास बात यह है कि परीक्षा की शुरूआत के शुरूआती तीन दिन केवल दूसरी पारी में पेपर रखे गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को तपती दोपहर में परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा।
शिक्षा विभाग की ओर से यह परीक्षाएं बोर्ड कक्षाओं (10वीं, 12वीं व 8वीं) की समाप्ति के बाद आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा संचालन की प्रक्रिया में इस वर्ष भी शाला दर्पण और पीएसपी पोर्टल का उपयोग कर राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न-पत्र तैयार कराए जाएंगे। इन्हें ब्लॉक से पीईईओ स्तर तक सुरक्षित तरीके से वितरित किया जाएगा।
राजस्थान कक्षा 9वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल
राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा:-
- 24 अप्रैल – सूचना व प्रौद्योगिकी की अवधारणा
- 25 अप्रैल – राजस्थान की शौर्य परंपरा
- 26 अप्रेल – अंग्रेजी
- 28 अप्रैल – विज्ञान
- 01 मई – हिंदी
- 02 मई – सामाजिक विज्ञान
- 03 मई – स्वास्थ्य शिक्षा
- 05 मई – तृतीय भाषा
- 06 मई – गणित
राजस्थान कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल:
राजस्थान कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 08 मई तक चलेगी परीक्षा का समय सुबह 11:30 से दोपहर 2:45 बजे तक रहेगा-
- 24 अप्रैल – आजादी के बाद का स्वर्णिम इतिहास
- 25 अप्रैल – कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, राज, विज्ञान, टंकण-अंग्रेजी
- 26 अप्रेल – अनिवार्य अंग्रेजी
- 28 अप्रैल – अनिवार्य हिंदी, अर्थ शास्त्र
- 01 मई – हिंदी साहित्य, उर्दू, सिंधी, भौतिक, लेखाशास्त्र, पंजाबी, राजस्थानी, लोक प्रशासन
- 02 मई – कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन एवं इतिहास
- 03 मई – गृह विज्ञान
- 05 मई – ऐच्छिक गणित, भूगोल
- 06 मई – संस्कृत साहित्य, कृषि विज्ञान, चित्रकला, टंकण-हिंदी
- 07 मई – समाज शास्त्र, कम्प्यूटर विज्ञान
- 08 मई – अंग्रेजी साहित्य
परीक्षा समय और अंक प्रणाली:
- पहली पारीः सुबह 7:45 से 11:00 बजे तक
- दूसरी पारीः सुबह 11:30 से दोपहर 2:45 बजे तक
- 9वीं कक्षा की परीक्षाएं सामान्यतः एक पारी में होंगी, जबकि 11वीं के कुछ विषयों के पेपर दो पारियों में भी आयोजित किए जाएंगे।
- गैर प्रायोगिक विषयों के लिए 100 अंक, प्रायोगिक विषयों के लिए 70 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- चित्रकला व संगीत के सैद्धांतिक पेपर 30 अंकों के होंगे।
RBSE Class 9th and 11th Yearly Exam Time Table 2025
समय-सारणी में वर्णित विषयों के अलावा अन्य विषयों के पेपर संबंधित विद्यालय स्तर पर संस्था प्रधान द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
प्रश्न-पत्रों को राजकीय स्कूलों के निकटवर्ती थानों में सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा से दो दिन पहले इन्हें ब्लॉक स्तर पर पहुंचा दिया जाएगा और उसके अगले दिन पीईईओ को सौंपा जाएगा।