Previous Year Exam MCQ Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओ के जरूरी प्रश्नों को व सॉल्व करना बेहद जरूरी है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा प्रदान करता है। नवीन परीक्षा पैट्रन को जानने मे मदद करता है। इससे आप थोड़े समय मे अत्यधिक प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। यहाँ राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगी परीक्षा मे पूछे गए सवाल हो उत्तर सहित दिए जा रहे है। इन प्रश्नों मे से आगामी परीक्षाओ मे दोहराया जा सकता है। अतः आप निरंतर इन प्रश्नों का दोहराव जरूर करे।
Previous Year Exam MCQ Question Answer
1.निम्नलिखित में से कौनसा स्थान, अजरख वस्त्र छपाई के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) भरतपुर
(B) सांगानेर
(C) बाड़मेर
(D) अलवर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
2. निम्नलिखित में से कौनसी एक शाही रेलगाड़ी है, भारतीय रेलवे और राजस्थान पर्यटन विकास निगम की संयुक्त परियोजना है ?
(A) पैलेस ऑन व्हील्स
(B) नमो भारत
(C) स्वर्ण जयंती राजधानी
(D) पिंक सिटी एक्सप्रेस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
3. 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 43
(B) 68
(C) 80
(D) 28
(E) अनुत्तरित प्रश्न
4. निम्नलिखित में से किस शहर में 18 से 19 फरवरी 2025 तक दूसरी अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
5. राजस्थान के राज्यपाल कौन हैं (मई 2025 के अनुसार) ?
(A) कलराज मिश्र
(B) कल्याण सिंह
(C) रविन्द्र सिंह भाटी
(D) हरिभाऊ किसनराव बागड़े
(E) अनुत्तरित प्रश्न
6. राजस्थान में किसानों का विवरण दर्ज करने और उन्हें एक 6 विशिष्ट किसान आईडी प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है?
(A) किसान विवरण ई-लॉग
(B) ई-एन.ए.एम.
(C) किसान आईडी पोर्टल
(D) एग्री स्टैक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
7.शीन काफ निज़ाम (शिव किशन बिस्सा) को 2025 में किस क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किया गया?
(A)कला
(B)अन्य – आध्यात्मिकता
(C)सामाजिक कार्य
(D) साहित्य और शिक्षा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
8. भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक (जनवरी 2025 के आँकड़ों के मुताबिक) है:
(A) कर्नाटक
(B)आंध्र प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) केरल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
9. हाल ही में चर्चा में रहा ईसरदा बांध राजस्थान के निम्नलिखित किस क्षेत्र में स्थित है?
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कुंभलगढ़
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D)सवाई माधोपुर
(E)अनुत्तरित प्रश्न
10. राजस्थान अंतरराष्ट्रीय लोक महोत्सव का 2025 संस्करण ………………में आयोजित किया जाएगा।
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D)जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न