Previous Year Exam MCQ Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओ के जरूरी प्रश्नों को व सॉल्व करना बेहद जरूरी है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा प्रदान करता है। नवीन परीक्षा पैट्रन को जानने मे मदद करता है। इससे आप थोड़े समय मे अत्यधिक प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। यहाँ राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगी परीक्षा मे पूछे गए सवाल हो उत्तर सहित दिए जा रहे है। इन प्रश्नों मे से आगामी परीक्षाओ मे दोहराया जा सकता है। अतः आप निरंतर इन प्रश्नों का दोहराव जरूर करे।
1. राजस्थान का प्रथम “बटरफ्लाई पार्क” कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(C) सरिस्का टाइगर रिज़र्व
(D) अंबेरी, उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
2. निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?
(A) गुरु शिखर
(B) लीलागढ़
(C) जरगा
(D) सज्जनगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
3. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, भारत का वायसराय कौन था?
(A) लिनलिथगो
(B) माउंटबेटन
(C) वेवेल
(D) ईर्विन
(E), अनुत्तरित प्रश्न
4.राजस्थान राज्य की पाकिस्तान के साथ पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई (किलोमीटर में) कितनी है ?
(A) 1070 किलोमीटर
(B) 1250 किलोमीटर
(C) 1330 किलोमीटर
(D) 1970 किलोमीटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
5.राजस्थान के एग्रो-क्लाइमेटिक ज़ोन में “शुष्क-पश्चिमी मैदान” (अरिड-वेस्टर्न प्लेन) के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र शामिल है ?
(A) बाड़मेर
(B) उदयपुर
(C) सीकर
(D) हनुमानगढ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
6. दूधसागर जलप्रपात भारत के ………राज्य में स्थित है।
(A) गोवा
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
7. राजस्थान राज्य बजट 2025 के अनुसार, राज्य सरकार उदयपुर के अमरख महादेव क्षेत्र में की स्थापना की योजना बना रही है।
(A) तेंदुआ संरक्षण रिज़र्व
(B) स्लोथ भालू संरक्षण रिज़र्व
(C) सांभर हिरण संरक्षण रिज़र्
(D) टाइगर रिज़र्व
(E) अनुत्तरित प्रश्न
8. पूर्वी और पश्चिमी घाट एक-दूसरे से कहाँ मिलते हैं?
(A) जवाड़ी पहाड़ियाँ
(B) नल्लामाला पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
9. राजस्थान में प्रत्येक वर्ष ‘माही महोत्सव’ किस महीने और किस स्थान पर मनाया जाता है?
(A) जनवरी, बाड़मेर
(B) जनवरी, बांसवाड़ा
(C) फरवरी, बाड़मेर
(D) फरवरी, बांसवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
10. 1960 में बी. बी. लाल और बी. के. थापर के निर्देशन में किस 32 पुरातात्विक स्थल की खुदाई की गई थी ?
(A) धोलावीरा
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगन
(E) अनुत्तरित प्रश्न