Reet Main Sanskrit Department 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती करीब 7 हजार से अधिक पदों पर होने जा रही है।राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम 2015 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम-2014 के अन्तर्गत संस्कृत शिक्षा विभाग के लिये उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2025 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से निम्नानुसार ऑन लाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाने है:-
आवेदन करने की अवधि ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं पंजीयन शुल्क के संबंध में सूचना शीघ्र ही विस्तृत विज्ञापन में अलग से दी जावेगी।
Reet Main Sanskrit Department 2025 Overview
Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
Post Name | Rssb 3rd Grade Teacher (Primary/Upper Primary) |
Vacancies | 7759 |
Apply Mode | Online |
Form Start Date | August 2025 |
Job Location | Rajasthan |
Salary | Rs.23,700/- to 41,000/- (Pay L-10) |
Category | REET Mains Bharti 2025 |
परीक्षा आयोजन
बोर्ड द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिये उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-द्वितीय के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि के बारे में पृथक से सूचित किया जाएगा।
अन्य बिन्दु व सूचनाः उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आरक्षण के प्रावधान, पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया, परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर यथासमय उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को बोर्ड की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन / सूचना हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नं. 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर-302018 को सम्बोधित किया जायें।
Reet Main Sanskrit Department 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आरईईटी मुख्य परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन आज जारी किया गया। इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षक 7 हजार से अधिक पदों पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जा रहा है। परीक्षा अगले वर्ष में आयोजित की जाएगी। लेवल द्वितीय मे अलग अलग विषयों के प्रश्न पत्र एक ही समय मे आयोजित किए जायेगे। ऐसे मे एक से अधिक विषय बनने वाले अभ्यर्थी केवल एक ही प्रश्न पत्र में शामिल हो पाएगा।
तृतीय श्रेणी परीक्षा का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता था। इस परीक्षा मे 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 – 2 अंक का रहेगा। नकारात्मक अंक के साथ पाँचवा विकल्प अनुत्तरित प्रश्न का रहेगा।