RSSB Librarian 3rd Grade Exam 27 July 2025 Answer Key – Paper 1 : RSSB Librarian Grade III exam paper 27 July 2025 with Answer key available here, this exam paper conducted today at morning shift from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Rajasthan state. Check out this unofficial answer key to get an idea of how you performed in the exam. This RSSB Librarian Grade III question paper 2025 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.
Exam Name: RSSB Librarian Grade III Exam 2025
Exam Paper: Paper 1 (General Knowledge)
Exam for Post: RSSB Librarian Grade III (लाइब्रेरियन ग्रेड 3)
Exam Organiser: RSSB (Rajasthan Staff Selection Board)
Exam Date: 27/07/2025
Exam Time: 10 AM to 12 PM (Morning Shift – Shift 1)
Total Question : 100
RSSB Librarian 3rd Grade Exam 27 July 2025 Answer Key – Paper 1
General Knowledge
1. निम्नलिखित में से कौन मनोविज्ञान में द्वितीयक प्रबलक का उदाहरण नहीं है?
(A) प्रशंसा
(B) ग्रेड
(C) भोजन
(D) पैसा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
2. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस प्राथमिक स्तर पर ‘बर्तन बैंक’ विकसित किए जाने हैं ?
(A) ग्राम पंचायत स्तर
(B) शहर स्तर
(C) डिस्ट्रीक्ट बोर्ड (जिला परिषद) स्तर
(D) राज्य स्तर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
3. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा अभियान उन लोगों को लक्षित करता है जो कि गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं और स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभों को छोड़ देना चाहते हैं?
(A) गिव इन अभियान
(B) गिव बैक अभियान
(C) गिव अप अभियान
(D) गिव अवे अभियान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
4. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, में निम्नलिखित में से किस देश ने भाग नहीं लिया ?
(A) रूस
(B) नेपाल
(C) कनाडा
(D) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
5. बेगम बतूल को 2025 में, किस श्रेणी में पद्म श्री से, सम्मानित किया गया?
(A) साहित्य और शिक्षा
(B) सार्वजनिक मामलें
(C) कला
(D) सामाजिक कार्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
6. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है?
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
7.भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की अवधारणा किस देश से ली गई है?
(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
8…………….अधिगम में, एक नया व्यवहार तो सीख लिया जाता है लेकिन तब तक प्रदर्शित नहीं किया जाता जब तक कि उसे दिखाने के लिए प्रोत्साहन न दिया जाए।
(सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें)
(A) अंतर्दृष्टि
(B) श्रेणिक
(C) सामाजिक
(D) अंतर्निहित
(E) अनुत्तरित प्रश्न
9.राजस्थान के निम्नलिखित पारंपरिक नृत्यों में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा सिर पर मटकियों को रखकर किया जाता है ?
(A) कालबेलिया
(B) भवाई
(C)अग्नि नृत्य
(D) घूमर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
10. राम के पथ पर पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) मनोरमा मिश्रा
(B) देवदत्त पट्टनायक और मिहिर सस्वादकार
(C) नमिता गोखले और मालाश्रीलाल
(D) विक्रांत पांडे और नीलेश कुलकर्णी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
11. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर राजस्थान में ‘चूहों के मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) कैला देवी मंदिर
(B) करणी माता मंदिर
(C) मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
(D) श्री महावीरजी मंदिर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
12. किसी व्यक्ति के जीवन की वह कौन-सी अवस्था है जिसे -जैविक और मानसिक दोनों दृष्टियों से तीव्र परिवर्तन की अवस्था माना जाता है?
(A) उत्तर बाल्यावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) प्रारंभिक बाल्यावस्था
(E) अनुत्तरित प्रश्न
13. 38वें राष्ट्रीय खेलों में, निम्न में से राजस्थान का कौन सा व्यक्ति, पुरुषों की स्कीट शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बना ?
(A) परमपाल सिंह
(B) पृथ्वीराज
(C) निहाल सिंह
(D) अनंतजीत सिंह नरुका
(E) अनुत्तरित प्रश्न
14. भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, नाग एम.के.2 के सफल फील्ड मूल्यांकन परीक्षण हाल ही में कहाँ किए गए?
(A) पोखरण फील्ड रेंज
(B) बालासोर मिसाइल परीक्षण रेंज
(C) चांदीपुर टेस्ट रेंज
(D) थार रेगिस्तान रेंज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
15. बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरने वाली नदी है।
(A) महानदी
(B) तापी
(C) गंगा
(D) गोदावरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
16. 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान, मुगल सेना का मुख्य सेनापति, निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) मान सिंह – 1
(B) राज सिंह
(C) कुंवर करण सिंह
(D) हकीम खान सूरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
17. राजस्थान का प्रथम “बटरफ्लाई पार्क” कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(C) सरिस्का टाइगर रिज़र्व
(D) अंबेरी, उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
18. निम्नलिखित में से कौन सी नदी दरार घाटी (रिफ्ट घाटी) से होकर बहती है?
(A) तापी
(B) यमुना
(C) तुंगभद्रा
(D) कृष्णा
(E) अनुत्तरित
19. हिलगार्ड, एटकिंसन कै अनुसार, “सीखने को पूर्व अनुभव के परिणामस्वरूप में किसी भी स्थायी परिवर्तन के रूप में परिभाषित किया जाता है”। निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त शब्द से रिक्त स्थान भरें।
(A) व्यवहार
(B) मस्तिष्क का आकार
(C) तंत्रिका द्रव्यमान
(D) बुद्धि लब्धि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
20. निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?
(A) गुरु शिखर
(B) लीलागढ़
(C) जरगा
(D) सज्जनगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
21. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, भारत का वायसराय कौन था?
(A) लिनलिथगो
(B) माउंटबेटन
(C) वेवेल
(D) ईर्विन
(E), अनुत्तरित प्रश्न
22.राजस्थान राज्य की पाकिस्तान के साथ पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई (किलोमीटर में) कितनी है ?
(A) 1070 किलोमीटर
(B) 1250 किलोमीटर
(C) 1330 किलोमीटर
(D) 1970 किलोमीटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
23.राजस्थान के एग्रो-क्लाइमेटिक ज़ोन में “शुष्क-पश्चिमी मैदान” (अरिड-वेस्टर्न प्लेन) के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र शामिल है ?
(A) बाड़मेर
(B) उदयपुर
(C) सीकर
(D) हनुमानगढ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
24. यदि कोई शिक्षक अनावश्यक रूप से सख्त हो और छात्रों को अनुचित तथा कठोर दंड देता हो, तो उसके व्यवहार के कारण छात्रों में निम्न में से कौन-सा व्यवहार विकसित हो सकता है? (सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें)
(A) स्पष्टवक्ता
(B) बहिर्मुखी
(C) विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाला
(D) अधिक बुद्धिमान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
25. दूधसागर जलप्रपात भारत के ………राज्य में स्थित है।
(A) गोवा
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
26. शिक्षक का मुख्य कार्य है.
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) छात्रों को किताबें और अन्य सुविधाएँ प्रदान करना
(B) छात्रों के अध्ययन की प्रोत्साहित करना और मार्गदर्शन करना
(C) छात्रों के गृहकार्य की समस्याओं को हल करना
(D) माता-पिता की आकांक्षाओं को अपने बच्चों के लिए पूरा करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
27. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर (डायरेक्ट टैक्स) नहीं है?
(A) कंपनी कर
(B) संपत्ति कर
(C) सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी)
(D) आय कर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
28. राजस्थान राज्य बजट 2025 के अनुसार, राज्य सरकार उदयपुर के अमरख महादेव क्षेत्र में की स्थापना की योजना बना रही है।
(A) तेंदुआ संरक्षण रिज़र्व
(B) स्लोथ भालू संरक्षण रिज़र्व
(C) सांभर हिरण संरक्षण रिज़र्
(D) टाइगर रिज़र्व
(E) अनुत्तरित प्रश्न
29. सूची-I को सूची-II से मिलाएँ।
सूची-I (भारतीय राज्य) | सूची-II (राजधानी) |
a. आंध्र प्रदेश | i. गंगटोक |
b. हरियाणा | ii.चेन्नई |
c. तमिलनाडु | iii. चंडीगढ़ |
d. सिक्किम | iv.अमरावती |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
(C) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(E) अनुत्तरित प्रश्न
30. पूर्वी और पश्चिमी घाट एक-दूसरे से कहाँ मिलते हैं?
(A) जवाड़ी पहाड़ियाँ
(B) नल्लामाला पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
31. राजस्थान में प्रत्येक वर्ष ‘माही महोत्सव’ किस महीने और किस स्थान पर मनाया जाता है?
(A) जनवरी, बाड़मेर
(B) जनवरी, बांसवाड़ा
(C) फरवरी, बाड़मेर
(D) फरवरी, बांसवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
32. 1960 में बी. बी. लाल और बी. के. थापर के निर्देशन में किस 32 पुरातात्विक स्थल की खुदाई की गई थी ?
(A) धोलावीरा
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
33. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस व्यक्ति को 2025 में भारत सरकार के द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) वैद्य तारा चंद शर्मा
(B) वैद्य माया राम उनियाल
(C) वैद्य समीर गोविंद जमदग्नी
(D) वैद्य अरुण शर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
34. निम्नलिखित में से कौन सी धातु कमरे के तापमान में ठोस नहीं होती है?
(A) एल्युमीनियम
(B)प्लैटिनम
(C)कैडमियम
(D) पारा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
35. किशोरों के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों में से एक है “मादक द्रव्यों का सेवन”। इसका क्या मतलब है? निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) इसका तात्पर्य किशोरों द्वारा सिगरेट, शराब और नशीली दवाओं जैसे हानिकारक पदार्थों के उपयोग से है।
(B) इसका मतलब है कि वे वयस्कों द्वारा शोषण के प्रति संवेदनशील हैं।
(C) इसका मतलब है कि वे अकेलेपन, अनिश्चितता और आत्म-संदेह के दौर का सामना करते हैं।
(D) यह व्यवहार संबंधी समस्या से जुड़ा है, जिसके कारण उनमें नकारात्मक आत्म-पहचान और कम उपलब्धि का स्तर होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
36. सूची-I को सूची-II से मिलाइए :
सूची-1 (अभयारण्य) | सूची-II (स्थान) |
a.बंद बरेठा अभयारण्य | i. चित्तौड़गढ़ |
b. वन विहार अभयारण्य | ii. उदयपुर |
C.बस्सी अभयारण्य | iii.धौलपुर |
d.जयसमंद अभयारण्य | iv.भरतपुर |
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(C) a-iii, b-ii, c-iv, d-i
(D) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(E) अनुत्तरित प्रश्न
37. चौथा (4th) राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में, किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A)जोधपुर
(B)बीकानेर
(C)कोटा
(D)बाड़मेर
(E)अनुत्तरित प्रश्न
38.एक लड़के को शब्दों, अक्षरों और अन्य प्रतीकों को पढ़ने या समझने में कठिनाई होने से संबंधित विकार है। उसे संभवतः निम्नांकित समस्या है :
(A) डिस्ग्राफिया
(B)डिस्लेक्सिया
(C) डिस्फ़ोनिया
(D) डिस्कैलकुलिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
39.राजस्थान के संविधान क्लब का ‘शुभारंभ’ समारोह, कब आयोजित किया गया था?
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) 8 फरवरी 2025
(B) 8 मार्च 2025
(C) 17 मार्च 2025
(D) 2 फरवरी 2025
(E) अनुत्तरित प्रश्न
40. निम्नलिखित में से कौन सा कथन शैक्षिक मनोविज्ञान की प्रकृति का वर्णन नहीं करता है?
a. यह शिक्षार्थियों (विद्यार्थियों) के व्यवहार और अनुभवों का अध्ययन करने का प्रयास करता है।
b. यह शैक्षिक लक्ष्यों और उस उद्देश्य को परिभाषित करता है जिसके लिए शिक्षा दी जाती है।
C. यह तकनीकों का वर्णन करता है और आवश्यक ज्ञान देता है जिसके द्वारा लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकता है।
d. इसका संबंध शिक्षा के मूल्यों को प्रदान करने से है।
e. यह सीखने की प्रक्रिया की अधिक समझ को बढ़ावा देता है।
दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) केवल a, c और d
(B) केवल a, d और e
(C) केवल b और d
(D) केवल c और e
(E) अनुत्तरित प्रश्न
41. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया है ?
(A) स्थानिक स्मृति
(B) संवेदी गति
(C) तार्किक क्षमता
(D) सूक्ष्म अवलोकन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
42. थस्टोन के बुद्धिमत्ता सिद्धांत में, जल्दी से विवरणों को दृश्यात्मक रूप से देखने की क्षमता को कहा जाता है ।
(A) स्थानिक स्मृति
(B) संवेदी गति
(C) तार्किक क्षमता
(D) सूक्ष्म अवलोकन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
43. अनुशासन का अर्थ है:
(सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें)
(A) कठोर दंड
(B) आज्ञाकारिता
(C) नियम और विनियमों का पालन करना
(D) सख्त व्यवहार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
44. अंतरराष्ट्रीय वन दिवस-2025 का प्रसंग क्या था ?
(A) वन और भोजन
(B) वन और जीवन
(C) वन और पर्यटन
(D) वन और जल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
45. किस कवि ने संस्कृत में प्रयाग प्रशस्ति (जिसे इलाहाबाद स्तंभशिलालेख के रूप में भी जाना जाता है) की रचना की?
(A) हरीशेन
(B) कालिदास
(C) आर्यभट्ट
(D) बाणभट्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
46. जलियांवाला बाग हत्याकांड की तुलना में भयावह मानगढ़ हत्याकांड किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1913
(B) 1920
(C) 1925
(D) 1905
(E) अनुत्तरित प्रश्न
47. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत “भारत के राष्ट्रपति” राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करते हैं?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 340
(C) अनुच्छेद 348
(D) अनुच्छेद 35′
(E) अनुत्तरित प्रश्न
48. सहकर्मी समूह क्या है ।
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A)भाई-बहन
(B)समान आयु, स्थिति या क्षमता वाले लोगों का समूह
(C)एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों का समूह
(D)एक ही परिवार या रिश्तेदारों के सदस्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
49. निम्नलिखित में से कौन “एक बीनणी दो बीन” के लेखक हैं ?
(A)हरीश भुदानी
(B) श्रीलाल नथमल जोशी
(C) कवि चंद्र सिंह
(D) शिव चंद्र भारतीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
50. नाहरगढ़ किले का मूल नाम क्या था ?
(A) सोनार किला
(B)विजयगढ़
(C) सुदर्शनगढ़
(D) राजगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न