Reet Mains Exam Level 2 Maths and Science Syllabus : रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात रीट मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। जिसके लिए REET Syllabus and Exam Pattern की जानकारी होना आवश्यक है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। यानी पेपर 1 और पेपर 2, रीट परीक्षा मे पेपर -1 पहली से 05वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए है, जबकि पेपर 2 कक्षा 6वीं से 08वीं तक के शिक्षकों के लिए है। दोनों रीट परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या समान है, और अंक भी समान हैं।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन है।
- रीट मुख्य परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी।
- परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट के लिए है।
- कक्षा पहली से पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए लेवल 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए स्तर 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
REET Mains Level 2 Maths and Science Exam Pattern 2025
Subjects | No. Of Questions |
---|---|
Geographical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan (राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान) | 80 |
General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय | 50 |
गणितः- गणित विषय की शिक्षण विधियाँ गणित शिक्षण के उपागम गणित शिक्षण में चुनौतियाँ गणित शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग गणित शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण सामान्य विज्ञानः- विज्ञान की शिक्षण विधियाँ विज्ञान शिक्षण के उपागम विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग विज्ञान शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण | 20 |
Educational Pedagogy (शैक्षणिक मनोविज्ञान) | 20 |
Information Technology (सूचना तकनीकी) | 10 |
Total | 300 |
Reet Mains Exam Level 2 Maths and Science Syllabus
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट मुख्य परीक्षा लेवल द्वितीय सामाजिक अध्ययन का पाठ्यक्रम। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से रीट मुख्य परीक्षा के लिए निरंतर अध्ययन जारी रख सकते है। क्योंकि रीट पात्रता परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद अब रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में करवाया जाएगा।

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा
- भूगोल
- राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
- मानसून तंत्र एवं जलवायु
- अपवाह तंत्र- झीलें, नदियाँ, बांध
राजस्थान की वन-संपदा - वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य
- मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण
- राजस्थान की प्रमुख फसलें
- जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात
- राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र
- धात्विक एवं अधात्विक खनिज
- राजस्थान के ऊर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
- राजस्थान के पर्यटन स्थल
- राजस्थान में यातायात के साधन
- इतिहास एवं संस्कृति
- राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादि ।
- राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि ।
- राजस्थान की स्थापत्य कलाः किले, स्मारक इत्यादि ।
- राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य
- राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत
- राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता
- राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
- राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
- राजस्थान की चित्रकलाएँ एवं हस्तशिल्प
- 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन
- प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण
- राजस्थानी भाषा
- राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ
- प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
- प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
- राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय
- राजस्थान का सामान्य ज्ञान
- राजस्थान के प्रतीक चिह्न
- राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
- राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल
- राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी
- राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि।
- राजस्थान के प्रमुख उद्योग ।
- राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
- राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ ।
- शैक्षिक परिदृश्य
- शिक्षण अधिगम के नवाचार ।
- राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार।
- विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ ।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 : प्रावधान एवं क्रियान्विति
- राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
- राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश।
- सामयिक विषय
- राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
- राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
- अन्य सम-सामयिक विषय।
इन्हें भी पढे – रीट मुख्य परीक्षा सामाजिक अध्ययन का पाठ्यक्रम हिन्दी में
गणित और विज्ञान :-
गणितः-
- परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएँ, वास्तविक संख्याएँ एवं दशमलव प्रसार, वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक नियम
- वर्ग और वर्गमूल, घन और घनमूल
- बहुपद बहुपद के शून्यक, शेषफल प्रमेय, बहुपदों का गुणनखण्ड, बीजीय सर्वसमिकाएँ, बहुपदों के शून्यकों का ज्यामितीय अर्थ, विभाजन एल्गोरिथ्म, द्विघात समीकरण
- दो चरों वाले रैखिक समीकरण
- प्रतिशतता, लाभ-हानि, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात समानुपात, वृद्धि एवं ह्रास दर
- रेखाएँ और कोण
- समतलीय आकृतियाँ त्रिभुजों की समरूपता, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, चतुर्भुज, वृत, बहुभुज
- समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप (त्रिभुज, आयात, वर्ग, समान्तर चतुर्भुज, समलम्ब चतुर्भुज, वृत)
- ठोस आकृतियों का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन (घन, घनाभ, बेलन, शंकु, गोला), एक ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपान्तरण
- सांख्यिकी बारंबारता बंटन सारणी, मिलान चिह्न, दण्ड आलेख (बार ग्राफ), आयत चित्र, वृत्तीय ग्राफ (पाईचित्र), केन्द्रीय प्रवृति के माप बहुलक माध्य, माध्यक,
- प्रायिकता – प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक दृष्टिकोण
विज्ञानः-
- परमाणु एवं अणु, मोल संकल्पना, रासायनिक सूत्र, परमाणु की संरचना
- तत्व, यौगिक और मिश्रण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
- रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, उपचयन एवं अपचयन
- अम्ल, क्षार एवं लवण, pH स्केल
- कार्बन तथा उसके यौगिक
- कोशिका – संरचना एवं प्रकार्य
- ऊतक – पादप ऊतक, जंतु ऊतक, सरल एवं जटिल ऊतक
- जैव प्रक्रम पोषण, श्वसन, परिवहन, उत्सर्जन
- नियन्त्रण एवं समन्वय
- जीवों में जनन, जनन में हार्मोन्स की भूमिका
- सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग, संक्रामक रोग
- जैव रासायनिक चक्रण
- भोजन के प्रमुख अवयव एवं इनकी कमी से होने वाले रोग, संतुलित भोजन
- बल एवं गति, गति के नियम
- विद्युत धारा एवं परिपथ, ओम का नियम, प्रतिरोधो का संयोजन, विद्युत धारा के तापीय, रासायनिक एवं चुम्बकीय प्रभाव
- गुरूत्वाकर्षण, कैपलर के नियम, उत्प्लावकता, आर्किमीडीज का सिद्धान्त
- ताप एवं उष्मा, तापमापी, उष्मा संचरण
- प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, प्रकाश का अपवर्तन, गोलीय लेंस, मानव नेत्र, दृष्टि दोष
- ध्वनि
- सौर मण्डल चन्द्रमा, तारे, सौर परिवार सूर्य, ग्रह, धूमकेतु, तारामण्डल ।